Wednesday, February 28, 2018

KHUBSURAT HAI MASIH TU HINDI LYRICS


खूबसूरत है मसीह तू
किस कलम रंग से लिखूं
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
होटों से कैसे कहूँ

१. दिल तो डूबे फिर से डूबे तेरी मुहब्बत मे - २
तेरा चेहरा जो न देखूं , फिर भला कैसे जीयूं
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
होटों से कैसे कहूँ

२. कर सकजे बयां न फ़रिश्ते तेरी मुहब्बत को - २
मैं तो माटी हूँ दो पल की, मैं करूँ तो कैसे करूँ
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
होटों से कैसे कहूँ

३. कितने खुदगर्ज़ यहाँ लोग, नज़र में प्यार नही
मर हे जाऊँ जो मैं तेरी एक नज़र से दूर रहूं
तेरे चेहरे पे है जो बात - २
होटों से कैसे कहूँ

No comments:

Post a Comment

KROTHTHAPAATA PAADANU RAARAE KROTHTHA TELUGU LYRICS

క్రొత్తపాట పాడను రారే - క్రొత్త రూపు నొందను రారే హల్లెలూయ హల్లెలూయ పాట పాడెదన్‌ ప్రభుయేసుకే స్తోత్రం మన రాజుకే స్తోత్రం (2) 1.శృంగ నాధం...