Thursday, March 22, 2018

JAGO SONE WALO WAQT JANE HINDI LYRICS

जागो सोने वालो, वक़्त अब जाने लगा
आज तुमको जगाने कोई आया है
ज़िन्दगी में किसी की सुनी न सुनी
तुम्हे वचन सुनाने कोई आया है

जब दिन का उजाला बढ़ने लगा
गफलत में पड़े क्यों सोने लगे
हर दम कोई तुमको जगाने आये
कभी जाग उठे फिर सोने लगे
ऐसो को नतीजा कुछ न मिले
तुम्हे याद दिलाने कोई आया है

दुनिया में तुमने पाप किये
अपने लिए मौत कमी है
फिर मन की शांति पाने में
यूँ साड़ी उम्र गवाई है
मरने से पहले ज़रा सुन लो
तुम्हे मौत से बचाने कोई आया है

आ जाओ येशु के क़दमों में
छोड़ो ये दुनिया की बातें
जो न माने मिट जाते है
जो बच जाते जीवन पाते
ऐसा न समय फिर आये कभी
तुम्हे जीवन दिलाने कोई आया है

No comments:

Post a Comment

KROTHTHAPAATA PAADANU RAARAE KROTHTHA TELUGU LYRICS

క్రొత్తపాట పాడను రారే - క్రొత్త రూపు నొందను రారే హల్లెలూయ హల్లెలూయ పాట పాడెదన్‌ ప్రభుయేసుకే స్తోత్రం మన రాజుకే స్తోత్రం (2) 1.శృంగ నాధం...